Posts

Showing posts with the label "संपर्क सह आशीर्वाद यात्रा" भाजपा

"संपर्क सह आशीर्वाद यात्रा" के दौरान बक्सर लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को ग्रामीणों ने सिक्के से तौला..

Image
बक्सर : "प्रत्याशी आपके द्वार कार्यक्रम" के अंतर्गत एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी बक्सर लोकसभा के प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने नैनीजोर बाजार में "संपर्क सह आशीर्वाद यात्रा" के क्रम में लोगों का अभिवादन एवं अभिनन्दन किया। अभिवादन और अभिनंदन करते समय वहां उपस्थित ग्रामीणों द्वारा मिथिलेश तिवारी को सिक्के से तौला। अपार जन समर्थन और आशीर्वाद पाकर प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी गदगद और भाव विभोर हो गए। भाव विभोर मिथलेश तिवारी ने कहा कि आप लोगों का इतना प्यार और समर्थन हमें जीवन भर याद रहेगा। आप सभी गांववासी हमें सिक्के से तौल कर जिस तरह का मान सम्मान देने का कार्य किया है वही कार्य मिथलेश तिवारी भी आप सभी के लिए करेगा। मिथिलेश तिवारी पर भरोसा कीजिए, हम भी आप सभी गांववासियों का मस्तक किसी भी परिस्थिति में झुकने नहीं दूंगा। उपस्थित ग्रामीणों और नौजवानों ने रणभेदी, गगनभेदी आवाज में मोदी मिथिलेश जिन्दाबाद का नारा लगाया। वहीं, आज बक्सर लोकसभा के चौसा प्रखंड के विक्रमादित्य गीता मिश्रा उच्च माध्यमिक विद्यालय, चौसा में आयोजित आशीर्वाद सह मार्गदर्शन सभा में प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ...