Posts

Showing posts with the label ट्रैक्टर पलटने से चालक की हुई मौत

पास देने के दौरान खाई मे पलटा ट्रैक्टर चालक के हुई मौत,मौके पर पहुंची पुलिस..

Image
बक्सर :  जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हेठूआ गांव के पूरब उतर बधार में एक ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हेठूआ गांव के पूरब उतर बधार मे ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी ढूलाई का कार्य चल रहा था। जहां आने-जाने के लिए सिर्फ एक गाड़ी का रास्ता था उसी रास्ते में दोनों तरफ से गाड़ी आ गई।   जहा एक ट्रैक्टर चालक दूसरे गाड़ी को पास देने के चक्कर में संतुलन को दिया। जिससे ट्रैक्टर चार्ट में पलट गई। जीसस से मौके पर अपराध परी मच गई। ट्रैक्टर पलटने से चालक उसी में दब गया, मौजूद लोगों के द्वारा जेसीबी से ट्रैक्टर चालक के बाहर निकल गया तब तक उसकी दर्दनाक मौत हो चुकी थी। घटना के सूचना पर मौके पर पहुंची राजपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए।  पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक की पहचान मांगोंपुर गांव निवासी महेश राम पिता अवधेश राम के रूप में की गई है। घटना के बाद गांव सहित आसपास के गांव में चर्चा होने लगा। वहीं मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद उसके घर में कोहराम मच गया।