शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस की बक्सर से बुकिंग, 18 मार्च से नियमित परिचालन शुरू,अप व डाउन में अलग अलग श्रेणियों में 1305 और 2320 रुपए होगा किराया
.jpeg)
बक्सर : पटना से गोमतीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की बक्सर से अप व डाउन दोनों दिशाओं में बुकिंग शुरू कर दी गई है। अप व डाउन दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का 18 से नियमित परिचालन शुरू कर दिया गया है, वहीं इसका किराया भी अब तय हो चुका है। जानकारी देते हुए दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी पृथ्वीराज ने बताया कि बक्सर से गोमतीनगर तक चेयरकार में इसका किराया वातानुकूलित चेयर कार में 1305 रुपए वही एक्सक्यूटिव क्लास में 2320 रुपए तय किया गया है। इस ट्रेन की बुकिंग शुरू न होने के कारण यात्री असमंजस में थे। यात्रियों का कहना था कि आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अबतक इसके टिकट बुकिंग का ऑप्शन नहीं दिख रहा है। वहीं गुरुवार की शाम से इस ट्रेन की बुकिंग होनी भी शुरू हो चुकी है। जिससे यात्रियों में हर्ष है। यह ट्रेन सुबह पटना से 06:45 में खुलकर 07:20 में बक्सर पहुंचेगी। 07:22 में बक्सर से खुलकर 09:25 में वाराणसी होते हुए 12:20 में अयोध्या के रास्ते 14:30 को गोमतीनगर पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन गोमतीनगर से 15:20 में खुलेगी जो 17:20 में अयोध्या, 20:05 ने वाराणसी होते 22:15 में बक्सर और ...