आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर इटाढ़ी थाने में मंगलवार तक 77 शस्त्रों का हुवा सत्यापन...

बक्सर : जिले में आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर प्रशासन की मुस्तैद बढ़ गया है। इटाढ़ी थाना में क्षेत्र के सभी लाइसेंसी शस्त्रों का सत्यापन कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष रविकांत प्रशाद ने कहा कि इटाढ़ी थाने में सोमवार से ही शस्त्रो का सत्यापन किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सभी अनुज्ञप्ति धारकों से अपने शास्त्र का सत्यापन कराने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही कहा है कि समय सीमा समाप्ति तक सत्यापन नहीं कराए जाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सत्यापन कार्यक्रम के अंतर्गत इटाढ़ी थाने में सोमवार को 07 शास्त्र तो मंगलवार 70 शस्त्रों का सत्यापन किया गया। मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार प्रीतम, नगर थानाध्यक्ष रविकांत प्रशाद एवं उप थानाध्यक्ष रितेश कुमार के द्वारा ना सिर्फ शस्त्रों का बल्कि कारतूसों का भी सत्यापन किया गया। मसलन यदि किसी के पास 50 कारतूस है और वह जांच में केवल 40 ही प्रस्तुत कर सके तो उनसे इसका स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने 05 ओर 06 को सत्यापन नहीं कराया वह आज के दिन शस्त्रों का सत्यापन करा सकते है। सत्यापन के बारे में जानकारी देते हुए इटाढ़ी...