Posts

Showing posts with the label अहिरौली में अहिल्या माता की नवनिर्मित मंदिर की पूजा तथा प्राण प्रतिष्ठा

बक्सर में प्रसिद्ध माता अहिल्या के नवनिर्मित मंदिर की पूजा तथा प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू,त्रेता युग में भगवान राम यहां पहुंच अहिल्या का किए थे उद्धार...

Image
बक्सर जिले के अहिरौली में माता अहिल्या के नवनिर्मित मंदिर की पूजा तथा प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू किया गया। जिसका समापन 23 अप्रैल  को भंडारे के साथ किया जायेगा।एक दिन पूर्व मां अहिल्या सह श्री राम परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की शुरुआत  जलभरी के साथ किया गया है। जिसमें  मंडप स्थापना एवं पूजन हवन तथा नगर यात्रा की गई रविवार को दिन में मंडप स्थापन, देव पूजन, प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ किया गया।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार त्रेता युग में भगवान श्री राम बक्सर पहुंचने के साथ गौतम ऋषि के पत्नी का उद्धार किया था। प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में श्रीधाम वृंदावन से पधारे कथावाचक स्वामी रामेश्वरानंद जी महाराज के द्वारा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक श्री राम कथा का रसपान भक्तों को कराया जा रहा है।श्रीधाम वृंदावन से पधारे प्रेमाचार्य पीतांबर जी महाराज के द्वारा भागवत कथा शाम 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक कही जा रही है। विश्वामित्र के साथ राम और लक्ष्मण उनके यज्ञ की राक्षसों से रक्षा के लिए दंडक वन की ओर गए, जो अब बिहार के बक्सर जिला माना जाता है। यह...