लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कि बैठक,01.06.2024 को मतदान की तिथि ...

बक्सर : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर आज रविवार के दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा समाहरणालय परिसर अवस्थित सभागार में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस किया गया। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के पत्रांक ECI/PN/23/2024 दिनांक 16.03.2024 द्वारा 18वीं लोक सभा चुनाव की घोषणा प्रेस नोट जारी कर दिनांक 16 मार्च 2024 को कर दी गई है। आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी किये जाने के साथ ही संपूर्ण जिला में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। सभी जिला/अनुमंडल/प्रखंड स्तरीय कार्यालयों प्रधान को आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन हेतु विधि सम्मत कार्रवाई किये जाने हेतु निदेश दिये गये है। बक्सर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव कार्यक्रम निम्नवत हैः- अधिसूचना जारी होने की तिथि दिनांक 07.05.2024 नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि दिनांक 14.05.2024 नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा की तिथि दिनांक 15.05.2024 अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि दिनांक 17.05.2024 मतदान की तिथि दिनांक 01.06.2024 मतगणना की तिथि दिनांक 04.06.2024 एवं वह तिथि जिसके पूर्व...