Posts

Showing posts with the label दंगल प्रतियोगिता

सुरौधा गांव में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन,यूपी -बिहार के पहलवानों ने दिखाया दम,करतार सिंह बोले-कुश्ती हमारी प्राचीन संस्कृति..

Image
बक्सर के सुरौधा गांव में मंगलवार को महावीर विराट दंगल मोहत्सव के तत्वावधान में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व मुखिया नंदलाल सिंह एवं वार्ड सदस्य धनजी सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई। जहां वाराणसी, लखनऊ, आजमगढ़ तथा बिहार के कई नामी पहलवानों ने शिरकत कर अपनी पहलवानी का प्रदर्शन किया। इसमें बड़क पहलवान,छोटक पहलवान,कमल यादव एवं सतेंद्र यादव सहित कई पहलवानों ने अपनी दमखम का परिचय दिया। दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ददन पहलवान के पुत्र करतार सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। उन्होंने कहा कि कुश्ती दंगल हमारी प्राचीन संस्कृति से जुड़ा हुआ धरोहर है, जो आदि काल से चला आ रहा है, वर्तमान समय में युवाओं के कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर रुझान बढ़ रहा है, पूरे पूर्वांचल में कुश्ती को बढ़ावा मिल रहा है जो अच्छी बात है। इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा और सौहार्द की भावना बढ़ती है। दूर-दूर आए लोगों ने प्रतियोगिता का लिया आनंद दंगल प्रतियोगिता के दौरान पहलवानों ने अपने अपने दांव दिखाएं और एक दूसरे को पटखनी देने की प्रयास में लगे रहे। दंगल प्रतियोग...