Posts

Showing posts with the label करंट की चपेट में आने से जीजा की मौत

साले की शादी में पहुंचे जीजा की करंट लगने से हुई मौत,खुशी का माहौल मातम में बदला, साले की कल जाने वाली थी बराता..

Image
बक्सर जिले के छोटका  नुआंव में बुधवार की शाम अचानक शादी वाला खुशी का माहौल मातम बदल गया। दूल्हे के जीजा की मौत धारा प्रवाहित बिजली के तार की चपेट में आने से हो गया।स्थानीय लोगो की मदद से परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद से ही परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। साले की कल शादी के लिए दुल्हन के घर बराता जाने वाला था।जिसके  शादी में शामिल होने के लिए 19 अप्रैल से जीजा अपने ससुराल पहुंचे हुए थे। घटना की जानकारी देते हुए छोटका नुआंव गांव निवासी उपकार कुमार ने बताया कि उनके भाई की शादी होनी है।19 अप्रैल को तिलक था और अब 25 अप्रैल को बारात चौगाई के बिचली भरौली गांव जानी है।शादी में शामिल होने के लिए उनके बहनोई कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नचाप पंचायत के वीरपुर गांव के निवासी हरे राम राम के  32 वर्षीय पुत्र रघुनाथ राम पहुंचे हुए थे। बुधवार की दोपहर वह अपनी पत्नी को लेकर किसी बाज़ार गए हुए थे।शाम लौटकर आने के बाद टूट घर के पास खंभे से टूट  कर गिरे हुए धारा प्रवाहित  तार की चपेट में आ गए जिससे की उनकी मौत हो गई। सामाजिक कार्यकर्ता उपे...