स्थानांतरण होने पर इटाढ़ी थानाध्यक्ष कमलनयन को दी गई विदाई एवं इटाढ़ी थाना में योगदान देने आए रविकांत प्रसाद का हुवा भव्य स्वागत...

बक्सर : बक्सर इटाढ़ी थाना प्रभारी कमलनयन पांडेय के स्थानांतरण होने पर बुधवार को इटाढ़ी थाना परिसर में पुलिसकर्मियों व गणमान्य लोगों की मौजूदगी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर थाना प्रभारी कमलनयन पांडेय को गुलदस्ता भेंट करने के पश्चात अंग वस्त्र देकर ससम्मान पूर्वक पुलिसकर्मियों व सामाजिक लोगो के द्वारा विदाई दी गई। साथ ही मुरार थाना से इटाढ़ी थाना का कमान संभालने आये रविकांत प्रसाद का भव्य स्वागत हुवा। इटाढ़ी चेयरमैन संजय पाठक के द्वारा गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। साथ इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मुखिया प्रतिनिधि,गण्यमान्य लोगो ने उनका भव्य स्वागत किया। पाठको को बता दे की कमलनयन पांडेय पूर्व में गोलम्बर चौक थाना व धनसोइ थाने की कमान थाना प्रभारी के पद पर संभाल चुके है और सभी थानों में बतौर थाना प्रभारी उनका कार्यकाल सराहनीय रहा है। पिछले दस महीना उन्हें इटाढ़ी थाने की जिम्मेदारी मिली थी जिसे उन्होंने बखूबी निभाया साथ ही पुलिस पब्लिक के मैत्रीपूर्ण संबंधों पर भी काफी कार्य किए। जिससे इटाढ़ी में पुलिस और पब्लिक के बीच एक अच्छा संबंध देखा गया। लोकसभा चुनाव को लेकर हु...