बक्सर लोकसभा सीट से लड़ने का तीन दलिय और दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने किया दावा ,लगातार कैंप कर वोटरों को गोलबंद करने का प्रयास,बक्सर का विकास मुख्य मुद्दा

बक्सर लोकसभा सीट पर चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर एक तरफ जहां जिला प्रशासन चुनाव आयोग के निर्देश पर लगातार कार्य कर रही है।तो वही दूसरी तरफ इस सीट से चुनाव लडने के लिए पांच प्रत्याशी समाने आ चुके है।जिसमे तीन प्रत्याशी पार्टी से तो वही दो निर्दलीय इस चुनावी अखाड़ा में ताल ठोकना शुरू कर दिए है।जिसको लेकर सभी के द्वारा लगातार गांव गांव घूम कर वोटरों को गोलबंद करने का प्रयास किया जा रहा है।अपने अपने तरीके से पार्टी और निर्दलीय नेता जनता को अपने खेमे में करने का प्रयास में लगातर दिन रात मेहनत शुरू कर दिया गया है। बक्सर लोकसभा सीट भाजपा प्रत्यासी मिथलेश तिवारी मैदान में बक्सर लोक सभा सीट से दो बार लगातार सांसद रह चुके अश्विनी चौबे का टिकट इस बार काट दिया गया।इस सीट से एनडीए ने गोपालगंज के मिथलेश तिवारी पर भरोसा जताया है।जिनका एक तरफ जहां बक्सर में प्रवेश के साथ ही जहां भव्य स्वागत किया गया तो वही कई जगहों पर बाहरी को टिकट देने पर नाराजगी भी देखने को मिली है।हालांकि मिथलेश तिवारी ने अपने को मोदी का हनुमान बताते हुए बक्सर का विकास बनारस के तर्ज पर करने का लगातार दवा कर रहे है।...