समाहरणालय में नामांकन के अंतिम दिन 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा किया दाखिल,बक्सर लोकसभा सीट पर कुल 27 उम्मीदवार मैदान में,सबसे अधिक 23 निर्दलीय...

बक्सर: समाहरणालय में मंगलवार के दिन बक्सर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन का अंतिम दिन था। जिसे लेकर कलेक्ट्रेट में कुल 12 प्रत्याशियों ने 14 मई को नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिसमें 11 निर्दलीय प्रत्याशी तो वही एक बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार ने नामांकन किया। निर्दलीय प्रत्याशी बिना तामझाम के कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अंशुल अग्रवाल के कक्ष में नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जिला जन संपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशियों में रजिन्द्र गोंड, सुनील कुमार दूबे, अजय कुमार सिंह, हेमलता, रिजवान खान, भगवान सिंह यादव, ताफीर हुसैन, सूरज कुमार राम, आनंद मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, प्रमोद मिश्रा, वही अनिल कुमार, बहुजन समाज पार्टी से पर्चा दाखिल किया है। कुल 27 प्रत्याशी ने किया नामांकन इस दौरान कलेक्ट्रेट के सभी चार इंट्री प्वाइंट पर लगाए गये बैरिकेडिंग के पास प्रशासन काफी मुस्तैद दिखा। बैरिकेडिंग के पास उम्मीदवारों के वाहनों को रोक दिया जा रहा था। वहां से उम्मीदवार व उनके प्रस्तावक और समर्थक पैदल ही कलेक्ट्रेट गेट तक पहुंच रहे थे। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट स...