Posts

Showing posts with the label लोकसभा चुनाव

विकसित बक्सर की परिकल्पना बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिकता : अनिल चौधरी

Image
बक्सर : बहुजन समाज पार्टी के डुमरांव कार्यालय में शुक्रवार को डुमरांव विधानसभा एवं ब्रह्मपुर विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जहां चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। वहीं बक्सर में बहन मायावती के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भी सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई। इस दौरान पदाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा की विकसित बक्सर को बनाने के लिए इस बार बहुजन समाज पार्टी के हाथों को मजबूत करते हुए ज्यादा से ज्यादा मतों से जीत कर अनिल चौधरी को दिल्ली भेजना है।  वही समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बक्सर से बसपा के उम्मीदवार अनिल चौधरी ने कहा इस बार बहुजन समाज पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता और समर्थक बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में गोल बंद हो चुका है। हम बाबा साहेब के विचारधारा को मानने वाले लोग हैं। उन्होंने बक्सर के समुचित विकास, रोजगार के अवसर, बक्सर को शिक्षा का हब बनाना, किसानों के बेहतरी के लिए इस बार बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने की बात कही। मौके पर प्रदेश महासचिव संजय मंडल, प्रदेश सचिव कृपाशंकर पटेल, डुमरांव विधानसभा प्रभारी रवि सिन्हा, अध्यक्ष अनिल ...

बक्सर लोकसभा सीट पर बिहार सरकार के पूर्वमंत्री ददन पहलवान और उनके पुत्र निर्भय यादव ने नॉमिनेशन कर बढ़ाया राजनीति का सियासी पारा,आनन्द को चुनौती देने उतरे एक और आनन्द...

Image
बक्सर- 2024 के सातवें एवं अंतिम चरण में 1 जून को होने वाले मतदान से पहले, बक्सर लोकसभा सीट पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दद्दन पहलवान उर्फ दद्दन यादव, और उनके पुत्र निर्भय यादव सेमत 22 निर्दलीय एवं पांच दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन कर इस लोकसभा सीट का जातीय समीकरण बिगाड़ दिया है.जिससे भाजपा, राजद, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियो की नींद हराम हो गई है. जिस एम वाई समीकरण के बलबूते राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह, और ब्राह्मण समाज बहुल इस इलाके में भाजपा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी दम्भ भर रहे थे, उस राजनीतिक तिलिस्म के किले को स्थानीय उम्मीदवारों ने तोड़ दिया है. आलम यह है. कि अल्पसंख्यक समाज से ताफीर हुसैन, रिजवान खान, महादलित समाज से आने वाले सूरज कुमार राम, यादव समाज से आने वाले ददन पहलवान और उनके पुत्र निर्भय यादव, राजपूत समाज से आने वाले सुधाकर सिंह, अजय कुमार सिंह ब्राह्मण समाज से आने वाले मिथलेश तिवारी , दो आनन्द मिश्रा सुनील दुबे, गोंड समाज से आने वाले रजिंद्र गोंड समेत कुल 27 प्रत्याशि मैदान में ताल ठोक रहे है. पिता पुत्र के बीच होगा महामुकाबला उत्तरायणी गंगा की तट पर बसा विश्वामित्र की ...

भाजपा के मिथलेश तिवारी ने राजद के सुधाकर सिंह को कहा राजकुमार,कहा देश राज कुमारो से परेशान है,सुधाकर सिंह ने कहा भाजपा मानसिक दिवालियापन से गुजर रही है..

Image
बक्सर में लोक सभा का चुनाव सातवे चरण में है।जिसको लेकर इंडी एलायंस से समर्थित राजद प्रत्यासी सुधाकर सिंह तो  वही एनडीए समर्थित भाजपा के नेता मिथलेश तिवारी अपना नामांकन का पर्चा दाखिल कर क्षेत्र में जन संपर्क अभियान को तेज कर दिया है।इसके साथ ही एक दूसरे पर हमलावर भी दिख रहे है। जन संपर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रत्यासी मिथलेश तिवारी ने सुधाकर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा की देश राजकुमारों से परेशान है एक राजकुमार है राहुल गांधी ,एक राजकुमार है बिहार में तेजस्वी यादव,और एक राजकुमार बक्सर से खड़े है इनसे लोग परेशान है।इस बार जनता देश के राजकुमार को धूल चटाएगी और गरीबों के बेटो को आगे लगेगी।मेरे पिता जी भी कभी राजा नही रहे है मैं भी एक गरीब की झोपड़ी से निकला हुआ हूं। जो काम 50 साल में नहीं हुआ वह पांच साल में होगा वही मिथलेश तिवारी ने आगे कहा की जो काम 50 सालो में नही हुआ वह पांच साल में होगा।बक्सर का विकास अयोध्या और काशी के तर्ज पर होगा।हालंकि बता दे की बक्सर लोक सभा सीट पर  लगातार 25 वर्षो से भाजपा का कब्जा रहा है।तीन बार लालमुनि चौबे तो वही दो बार लगातार अश्विनी चौबे कब्जा ज...