Posts

Showing posts with the label पूर्व मुखिया के पिता का मिला शव

बलिहार के पूर्व मुखिया के पिता का नगपुरा मिशन मोड़ के समीप मिला शव,तीन दिन से थे गायब...

Image
बक्सर  : जिले के सिमरी प्रखंड के बलिहार पंचायत के पूर्व मुखिया के पिता का शव तीन दिन बाद साेमवार काे नगपुरा मिशन माेड़ के समीप मिला। इस बात की सूचना राहगीरों के द्वारा पुलिस को दिया। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव काे कब्जे लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पाेस्टमार्टम के बाद शव को परिजनाें काे साैंप दिया गया। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सिमरी प्रखंड के बलिहार पंचायत के पूर्व मुखिया शिव शंकर दास के 72 वर्षीय पिता रामनाथ राम पिछले तीन दिनाें से अपने घर नगपुरा से गायब थे। परिजनाें के द्वारा काफी खाेजबीन किया।  खाेजबीन के बाद नहीं मिलने पर परिजनाें ने गुमशुदगी की सूचना स्थानीय थाना में दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी। साेमवार काे पुलिस काे सूचना मिली कि मिशन माेड़ के समीप एक वृद्ध युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान रामनाथ राम के रुप में हुई।घटना की सूचना पुलिस ने परिजनाें दे दी। सूचना मिलते ही परिजन भी माैके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही दूसरी तरफ ग्रामीणों ...