बलिहार के पूर्व मुखिया के पिता का नगपुरा मिशन मोड़ के समीप मिला शव,तीन दिन से थे गायब...

बक्सर  : जिले के सिमरी प्रखंड के बलिहार पंचायत के पूर्व मुखिया के पिता का शव तीन दिन बाद साेमवार काे नगपुरा मिशन माेड़ के समीप मिला। इस बात की सूचना राहगीरों के द्वारा पुलिस को दिया। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव काे कब्जे लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पाेस्टमार्टम के बाद शव को परिजनाें काे साैंप दिया गया।

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सिमरी प्रखंड के बलिहार पंचायत के पूर्व मुखिया शिव शंकर दास के 72 वर्षीय पिता रामनाथ राम पिछले तीन दिनाें से अपने घर नगपुरा से गायब थे। परिजनाें के द्वारा काफी खाेजबीन किया।  खाेजबीन के बाद नहीं मिलने पर परिजनाें ने गुमशुदगी की सूचना स्थानीय थाना में दर्ज कराई।

पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी। साेमवार काे पुलिस काे सूचना मिली कि मिशन माेड़ के समीप एक वृद्ध युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान रामनाथ राम के रुप में हुई।घटना की सूचना पुलिस ने परिजनाें दे दी। सूचना मिलते ही परिजन भी माैके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही दूसरी तरफ ग्रामीणों में चर्चा है कि लू लगने से वृद्ध की माैत हुई हाेगी। हालांकि माैत के कारणाें काे लेकर पुलिस अभी कुछ भी कहने से परहेज कर रही है।

इस बाबत जनकारी देते हुवे सिमरी थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि नगपुरा मिशन मोड़ समीप शव मिला है। पाेस्टमार्टम के बाद ही माैत के कारणाें का पता चल पाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...