मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...

कैमूर जिला अंतर्गत मोहनिया थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा तेज रफ्तार स्कार्पियो और कंटेनर की जोरदार टक्कर में दो महिला समेत 9 लोगों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतकों की पहचान पहचान करने की प्रयास कर रही है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 2 स्थित देवकली के समीप सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत घटना के बाद एनएच पर लंबा जाम लग गया सूचना पर पहुंची पुलिस एवं एनएचएआई की टीम शव को बाहर निकलवाने और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।


मोहनिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सासाराम की तरफ से वाराणसी की तरफ जा रहा है स्कॉर्पियो जैसे ही मोहनिया एनएच दो के पास देवकली गांव के समीप पहुंचा जहां एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चला गया जहां सामने से आ रही कंटेनर में जबरजस्त टकरा गया।


जिसमें सवार स्कॉर्पियो सहित बाइक चालक मिलाकर कुल 9 लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना के बाद एनएच 2 पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया जहां सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है, और मृतकों की पहचान में जुटी है फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया गया है।  वही मृतकों में बक्सर जिला अंतर्गत कम्हरिया गांव के स्कार्पियो मालिक सह चालक प्रकाश राय और गायक सह अभिनेता छोटू पांडेय समेत 8 लोग व एक बाइक सवार की मौत हुयी है।



Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...