महापंचायत में बोले राकेश टिकैत बिहार सरकार हमको कर्मनाशा नदी पार करने पर मजबूर ना करे,आ गए तो वापस नहीं जाएंगे,नीतीश कुमार की सरकार को डेढ़ इंजन की सरकार बताया..

बक्सर के होमगार्ड ग्राउंड में किसानो का महापंचायत का आयोजन किया गया। जहां भारतीय किसान यूनियन से मौजूद राकेश टिकैत ने बिहार में एक और आंदोलन करने की चेतावनी बिहार सरकार को दिया है।कहा की बिहार सरकार हमको कर्मनाशा नदी को पार करने पर मजबूर न करे अगर पूरी तैयारी के साथ इधर आ गए तो फिर वापस नहीं जायेंगे।इसलिए बिहार सरकार गिरफ्तार किसानो को जल्द से जल्द रिहा कराए,मांग पर चुनाव बाद बैठकर बात कर लिया जाएगा।अगर रिहा नही करती है तो जब आचार संहिता में किसानो के घरों में घुंस कर लाठी चल सकता है तो किसानो का आंदोलन भी हो सकता है। इसके लिए हमने जगह भी देख लिया है। किसानो की टूटे सामान ही नीतीश कुमार की खोदेगी कब्र बक्सर में किसान महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत ने कहा की बिहार सरकार किसानो के जो समान तोड़वाया है।उसको ठीक करा दे।नही तो पूरे बिहार में किसानो के घरों में जो सामने तोडी गई है।उसको पूरे बिहार में यात्रा निकाला जाएगा इसी चुनाव में और यही टूटे हुए समान नीतीश कुमार की कब्र खोदेगी।आगे कहा की सरकार को अगर अपना सत्यानाश कराना हो तो इनको जेल में से नही छोड़ना,जो जो किसान जेल मे...