Posts

Showing posts with the label लोकसभा चुनाव 2024

लालमुनि चौबे के बेटे हेमंत चौबे और नौकरी वाली दीदी किरण प्रभाकर ने आनंद मिश्रा का किया समर्थन,कहा इतने सालो से बक्सर में बीजेपी की ही सरकार रही..

Image
बक्सर के विधानसभा क्षेत्र रामगढ़ में दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत कुरई गांव में आज बक्सर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी आनंद मिश्र ने 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान बक्सर लोकसभा से पूर्व सांसद रहे लालमुनी चौबे के पुत्र हेमन्त चौबे से मुलाकात की। इस दौरान हेमन्त चौबे ने आश्वाशन दिया को  लोकसभा चुनाव में अपना पूर्ण समर्थन आनंद मिश्रा को है। बता दे की लालमुनी चौबे भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के वरिष्ठ नेता और स्तंभ रहे हैं।और बक्सर लोकसभा क्षेत्र का लगातार 4 बार सांसद के तौर पर प्रतिनिधित्व किया है। उनके पुत्र हेमन्त चौबे का आनंद मिश्र को समर्थन प्रदान करना इस चुनाव में बड़े परिणाम लाने वाला हो सकता है।हेमंत चौबे ने कहा की वर्तमान लोकसभा चुनाव में आनंद मिश्र सबसे योग्य, ईमानदार और कर्मठ प्रत्याशी हैं। लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए इनका विजन दूरदर्शी और जन-जन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला है।शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन, जनसुविधा आदि सभी क्षेत्र की स्थिति बेहतर बनाने की दिशा में ये प्रभावी काम करेंगे। वही नौकरी वाली दीदी के नाम से प्रचलित प्रभाकर किरण ने भी अपना समर्थ...

बसपा ने जारी किया अपना 18 सूत्री संकल्प पत्र,बक्सर का सर्वांगीण विकास बसपा की पहली प्राथमिकता..

Image
:- प्रधानमंत्री के बक्सर दौरे पर बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार ने उठाये सवाल :- कहा – प्रधानमंत्री मोदी ने किया बक्सर का अपमान, इसका जवाब जनता देगी वोट से बक्सर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बक्सर की जनसभा पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार ने गंभीर सवाल खड़े करते हुए बक्सर के अपमान का आरोप लगाया है. अनिल कुमार ने पीएम की सभा को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 के चुनाव में बक्सर के लिए 9 और 2019 में 5 बातें कहीं, और उनकी बातें हवा हवाई हो गयी. लेकिन इस बार तो बक्सर की जमीन पर आकर बक्सर को ही भूल गये. क्या यह  बक्सर के अस्मिता के साथ खिलवाड़ नही है? क्या बक्सर के आम आवाम के साथ खिलवाड़ नहीं है? क्या बक्सर के माता बहनों के साथ मजाक नहीं है? यह बक्सर की जनता का अपमान है और वह आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है.  इसका जवाब जनता 1 जून को अपने मतों के जरिये देगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कह रहे हैं कि हम यह करेंगे वो करेंगे. अभी तक क्या किया, इसका भी हिसाब दें? बीजेपी के सिरमौर ने मेगा फूड पार्क की स्वीकृति देने की बात कही. कहां है मेगा फूड पार्क? रामायण सर्कि...

भाजपा और राजद से त्रस्त जनता बहुजन समाज पार्टी के साथ चलने को तैयार : अनिल कुमार

Image
:- बक्सर की जनता बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में हुई गोलबंद : अनिल कुमार :- बसपा प्रत्याशी ने राजपुर विधानसभा में नुक्कड़ सभा को किया संबोधित, लोगों का मिल रहा अपार समर्थन बक्सर : बाबा साहब के द्वारा वोट देने का अधिकार दिया. आज आपको अपने हक और अधिकार के लिए एक एक वोट को सही जगह पर इस्तेमाल करने की जरूरत है। आपके मान सम्मान की लड़ाई को आपका भाई लड़ने को तैयार है. आपके मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने व उन हर नाकाम व्यवस्था को बदलने के लिए आपका बेटा प्रतिबद्ध है। आपका जो प्यार दुलार और आशीर्वाद बहुजन समाज पार्टी को प्राप्त हो रहा है मैं आपको विश्वास दिलाता हूं हर पल आपकी सेवा और आपके जीवन में खुशहाली लाने में मैं कोई कसर नही छोडूंगा। ये मनुवादी और सामंतवादी ताकते जिन्होंने आपके क्षेत्र के विकास को अवरुद्ध कर रखा है. उन ताकतों से लड़ कर विकास का हर काम आपके लिए करूंगा और आपके दुख और दर्द को कम करने की कोशिश करूंगा। उक्त बातें बसपा के प्रत्याशी अनिल कुमार ने शनिवार को राजपुर विधानसभा के विभिन्न गांवों में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा। बसपा प्रत्याशी ने बताया उन्हें सभी जातियों का जबरदस्त ...

संसदीय चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यालय पर पूर्व विधायक डॉ सुखद पांडे का हुआ आगमन, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत..

Image
बक्सर : जिले में लंबे अर्से के बाद बढ़ते चुनावी तापमान के बीच आज दिनांक 19.05.24 को प्रचंड गर्मी के होते हुए दोपहर में भारतीय जनता पार्टी के संसदीय चुनाव कार्यालय बक्सर में पूर्व विधायिका डॉक्टर सुखदा पांडेय का आगमन हुआ। चुनाव कार्यालय पहुंचते ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी के साथ फूल और माला से डा.सुखदा पाण्डेय का स्वागत किया। शिष्टाचार मुलाकात के बाद लोकसभा चुनाव के बारे में विस्तृत चर्चा की। चुनाव के दृष्टिकोण से कौन कौन से कार्य अभी तक हुआ है और क्या-क्या बाकी है इसकी गहन समीक्षा की। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से सतीश चंद्र त्रिपाठी सुनील सिंह सुखदेव राय कमलेश्वर सिंह ज्वाला सैनी रमेश वर्मा गोविंद सिंह धनंजय राय बटेश्वर मिश्रा संध्या पांडे पारस मिश्रा अजय भट्ट लक्ष्मण शर्मा अक्षय चतुर्वेदी तथा उमाशंकर जिला मीडिया प्रभारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र के लोकप्रियता को देख षणयंत्र पर उतारू हैं विरोधी- राणाप्रताप सिंह

Image
बक्सर रलोकसभा क्षेत्र के चर्चित निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व आईपीएस आनंद मिश्र को जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. वह क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर बक्सर के सर्वांगिण विकास के लिए जनता का समर्थन और आशीर्वाद हेतु गांवों का दौरा कर रहे हैं. जहाँ "जय आनंद तय आनंद" के जयघोष के साथ सभी वर्ग के लोगों द्वारा स्वागत अभिनंदन के साथ भरपूर जनसमर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है.  बक्सर लोकसभा चुनाव के लिए एक जून को मतदान होना है, जहाँ निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा  अपनी जीत को लेकर लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं.  बताते चलें की चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद सभी प्रयाशी चुनावी क्षेत्र में संपर्क अभियान चला रहे हैं. उसी क्रम में निर्दलीय प्रत्याशी आनंद मिश्र जिनका चुनाव चिन्ह सेब और क्रमांक-"8" है, पूरे दमखम के साथ क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कर जनता का समर्थन व आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. इस दौरान शनिवार और रविवार को जनसंपर्क के दौरान उन्होंने जिगना, गड़हिया, बसांव, सैसढ़, निहालपुर, मोहनपुर, लोधाश, सांवाबाहर, तुरईडेहरा, गेरुआ बांध, इं...

पप्पू यादव ने किया बसपा उम्मीदवार अनिल चौधरी का समर्थन, कहा - हमारे कार्यकर्ता उनके लिए करेंगे चुनाव प्रचार..

Image
बक्सर : लोकसभा चुनाव 2024 में बहुजन समाज पार्टी के नेता अनिल चौधरी के पक्ष में अब पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी आ गए हैं। उन्होंने आज पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनके साथी और कार्यकर्ता बक्सर में बसपा उम्मीदवार अनिल चौधरी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी एनडीए को हराने के काबिल होगा हम और हमारे साथी उनके लिए प्रचार करेंगे और वोट मांगेंगे। पप्पू यादव ने कहा कि हमारा मकसद इंडिया एलाइंस को मजबूत करना है और केंद्र की सत्ता में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के पद पर पहुंचना है। उन्होंने कहा कि अनिल चौधरी एक अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता हैं और वह समझ में रहकर लोगों के लिए काम करते हैं। इसलिए हमारी पार्टी में लिया है कि बक्सर में हम उनका समर्थन करेंगे।