लालमुनि चौबे के बेटे हेमंत चौबे और नौकरी वाली दीदी किरण प्रभाकर ने आनंद मिश्रा का किया समर्थन,कहा इतने सालो से बक्सर में बीजेपी की ही सरकार रही..

बक्सर के विधानसभा क्षेत्र रामगढ़ में दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत कुरई गांव में आज बक्सर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी आनंद मिश्र ने 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान बक्सर लोकसभा से पूर्व सांसद रहे लालमुनी चौबे के पुत्र हेमन्त चौबे से मुलाकात की। इस दौरान हेमन्त चौबे ने आश्वाशन दिया को लोकसभा चुनाव में अपना पूर्ण समर्थन आनंद मिश्रा को है। बता दे की लालमुनी चौबे भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के वरिष्ठ नेता और स्तंभ रहे हैं।और बक्सर लोकसभा क्षेत्र का लगातार 4 बार सांसद के तौर पर प्रतिनिधित्व किया है। उनके पुत्र हेमन्त चौबे का आनंद मिश्र को समर्थन प्रदान करना इस चुनाव में बड़े परिणाम लाने वाला हो सकता है।हेमंत चौबे ने कहा की वर्तमान लोकसभा चुनाव में आनंद मिश्र सबसे योग्य, ईमानदार और कर्मठ प्रत्याशी हैं। लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए इनका विजन दूरदर्शी और जन-जन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला है।शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन, जनसुविधा आदि सभी क्षेत्र की स्थिति बेहतर बनाने की दिशा में ये प्रभावी काम करेंगे। वही नौकरी वाली दीदी के नाम से प्रचलित प्रभाकर किरण ने भी अपना समर्थ...