Posts

Showing posts with the label ट्रांसफार्मर के चिंगारी से झोपड़ीनुमा में लगी आग

ट्रांसफार्मर की चिंगारी से सिंडिकेट के समीप झोपड़ीपट्टी में लगी आग,दमकल की तीन गाड़ी के द्वारा आग पर पाया गया कब्बु,मुआवजे की मांग को लेकर किया गया सड़क जाम...

Image
बक्सर जिले के सिंडीगेट के पास झोपड़पट्टी में आग लगने से अफरा तफरी मच गया।आगलगी का कारण बस्ती के पास लगे ट्रांसफार्मर से निकली चिनगारी बताया जा रहा है। सरकारी जमीन पर झोपड़ी लगा जीवनयापन कर रहे लोगो की झोपड़िया जलाकर खाक हो गई। स्थानीय लोगो द्वारा आग बुझाने का प्रयास भी किया गाय।वही सूचना पर अग्निशमन की तीन गाड़ी पहुंच दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन झोपड़पट्टी पूरी तरह से आगलगी में जलकर खाक हो गया। जिसपर अक्रोशित बस्ती वालो द्वारा सड़क जाम कर दिया गया।सूचना पर पहुंचे सीओ द्वारा लोगो को समझाबुझाकर जाम हटा दिया गया। इस घटना से अक्रोशीत बस्ती वालो द्वारा  बक्सर आरा बाई पास सड़क को जाम कर दिया गया। जिसकी सूचना पर पहुंचे बक्सर सदर सीओ प्रशांत सांडिलय द्वारा बस्ती वालो को राहत सामग्री देने का। आश्वाशन दे लोगो को सड़क से हटा यातायात सुचारू किया गया। सीओ ने कहा की बस्ती वालो को फिलहाल त्रिपाल दे राहत पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। घटना गुरुवार की अहले सुबह की बताया जा रहा है।बक्सर नगर थाना क्षेत्र सिंडीगेट के पास सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर दर्जनों परिवार झोपड़ी...