Posts

Showing posts with the label लोकसभा चुनाव को लेकर होटल एवं रेलवे स्टेशन पर पुलिस प्रशासन ने की छापेमारी

पुलिस ने देर शाम तक किया होटलों और लॉज में छापेमारी,संचालकों को दिया गया कई आवश्यक दिशा निर्देश,स्टेशन पर भी चलाया गया जांच अभियान

Image
बक्सर जिले के विभिन्न लॉज होटलों और रेस्तरां में छापेमारी अभियान चलाया गया। यह छापेमारी बक्सर एसपी के निर्देश पर किया गया। लाेकसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया  जा रहा है। बिगुल बजते ही जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है। इसके साथ ही लगातार वाहन जांच समेत जीले भर में पुलिस की सक्रियता देखी जा रही है।पुलिस टीम ने स्टेशन राेड के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्राें में स्थित हाेटलाें और लाॅज में जांच की गई। इस दाैरान हाेटल और लाॅज संचालकाें काे कई आवश्यक निर्देश भी दिया गया है। इस दाैरान स्टेशन पर भी जांच अभियान चलाया गया। एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि लाेकसभा चुनाव काे लेकर एसपी के निर्देश पर जांच अभियान चलाया गया। इस दाैरान टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा के साथ अन्य पुलिस की अलग-अलग टीम बनाई गई। टीम ने स्टेशन राेड स्थित सभी हाेटल और लाॅज में एक साथ छापेमारी की गई। पुलिस टीम ने हाेटल और लाॅज के रजिस्टर की जांच की गई। रजिस्टर के साथ कमराें में ठहरे यात्रियाें का भी मिलान किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि हाेटल और लाॅज संचालकाें काे निर्देश दिया गया है कि हाेटल के कमराें में श...