दोस्तो के साथ गंगा में स्नान करने गए एक युवक की डूबने से हुई मौत,बक्सर में गर्मी से राहत पाने के लिए दोस्तों के साथ नहाने गया था युवक

बक्सर : जिले के रामरेखा घाट पर दोस्तो के साथ गंगा स्नान करने गए एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई। दोस्तो के साथ गंगा स्नान करने गए युवक गहरे पानी में चला गया। जिसे बचाने का प्रयास आसपास के लोगो ने किया। लेकिन वह गहरे पानी डूब गया। स्थानीय लोगो के प्रयास से जब तक बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना मृतक के परिजनो को दे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया गया की युवक गांव से बक्सर शहर में किसी काम से अपने दोस्तो के साथ आया जो रामरेखा घाट पर पहुंच गर्मी से निजात के लिए गंगा नदी में नहाने लगा था। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक जिले के मंझवारी गांव निवासी मुन्ना कुमार का 18 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार बारहवीं का छात्र था।जो डुमरांव में पढाई करता था। गुरुवार को अपने दोस्तों संग बक्सर जिला मुख्यालय किसी काम से पहुंचा था। जहां भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए गंगा स्नान करने बक्सर के रामरेखा घाट पर पहुंचा गया।तीनो दोस्त गंगा स्नान कर रहे थे इसी दौरान अंकित गहरे पानी में चला गया। और डूबने लगा देखते ही ...