Posts

Showing posts with the label डीपीआरसी भवन बक्सर के निर्माण हेतु कराया भूमि पूजन

जिला पंचायत संसाधन (डीपीआरसी) भवन बक्सर के निर्माण हेतु कराया भूमि पूजन

Image
बक्सर : प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त डॉ० महेन्द्र पाल के द्वारा जिला पंचायत संसाधन केन्द्र (डीपीआरसी) भवन बक्सर के निर्माण हेतु अधिदर्भक र्क्वाटर बक्सर जिला परिषद की भूमि खाता संख्या 180, खेसरा संख्या 244 पर भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन उपाध्यक्ष-सह-कार्यकारी अध्यक्ष जिला परिषद बक्सर नीलम देवी, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद बक्सर अनिल सिंह एवं जिला परिषद बक्सर एवं प्रभारी जिला पदाधिकारी डॉ०महेंद्र पाल के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ किया गया। यह भूमि पूजन बक्सर के पुराना पुलिस क्लब में किया गया। इस संदर्भ में जानकारी देते अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद बक्सर अनिल सिंह ने बताया जिला पंचायत संसाधन केन्द्र भवन का कुल प्राक्कलित राशि 4,16,44,000 रूपये है। इस भवन का कार्यान्वयन कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन इकाई प्रमण्डल बक्सर के द्वारा करवाया जायेगा। इस भवन का उपयोग बक्सर जिला के अंतर्गत निर्वाचित प्रतिनिधियों यथा जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत, ग्राम कचहरी के सदस्य, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, उप मुखिया, सरपं...