बाप बेटे ने मिलकर महिला की हत्या,आराेपी को समहुता गांव के काली मंदिर के समीप से पुलिस ने किया गिरफ्तार
.jpeg)
बक्सर : जिले के धनसाेई थाना क्षेत्र के समहूता गांव में बेटे के साथ मिलकर पत्नी के हत्या के मामले में आराेपी पति काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महिला के हत्या में आराेपी बेटे समेत अन्य सात लोग अभी भी फरार चल रहे है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। बता दे कि साेमवार काे धनसाेई थाना क्षेत्र के समहुता गांव में केशबिहारी चाैधरी अपने पुत्र बजरंगी के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी रुना देवी 48 वर्ष काे ईंट पथर से कूच-कूच कर हत्या कद दिया था। घटना के बाद मृतक की पुत्री कंचन कुमारी ने अपने पिता केशबिहारी और भाई बजरंगी के साथ साथ अन्य सात लोगो के खिलाफ धनसाेई थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आराेपी काे गांव के बाहर काली माता मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर लिया। वही, पुलिस की मानें ताे आराेपी हत्या की वारदात काे अंजाम देकर गांव के बाहर स्थित काली मंदिर में छुपा कर बैठा था। देर शाम वह गांव में किसी से मिलने का प्रयास कर रहा था। तभी इसकी सूचना पुलिस को मिल गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने छापेमारी कर मंदिर के समीप से आरोपी को गिरफ्तार कर ल...