कोर्ट में काम कराने आए हुए राहगीर की बाइक को चोरों ने उड़ाया,नगर थाने में प्राथमिक की दर्ज...

बक्सर के सिविल कोर्ट के समीप से अज्ञात चोरों ने कोर्ट के काम करने आये हुवे राहगीर की बाइक को चोरी कर ली। राहगीर विनोद यादव अपने पुत्र राकेश यादव के साथ बाइक से सुबह 8:30 बजे व्यवहार न्यायालय में कोर्ट के काम से आये हुवे थे। तभी UP 61 AX 0875 हीरो स्प्लेण्डर ब्लैक कलर मोटरसाइकिल को व्यवहार न्यायालय के बाहर अमूल फ्रेंचाइजी दुकान के समीप खड़ा कर हैण्डिल लॉक कर के न्यायालय परिसर में कोर्ट का काम कराने चले गये। जब दोनो लोग कोर्ट का काम खत्म कर वापस आये तो बाइक वहा पर खड़ी नही दिखी। जिसके बाद परेशान होकर पिता और पुत्र दोनो लोग बाइक को काफी ढूंढने के प्रयास किये लेकिन बाइक का कोई आता पता नही चल पाया। जिसके बाद थक हर कर विनोद यादब ने इसकी लिखित शिकायत नगर थाना किए। इस बाबत जनकारी देते हुवे नगर थाना अध्यक्ष संजय सिन्हा ने बताया कि उजियार घाट के रहने वाले विनोद यादव अपना कोर्ट में काम करने के लिए आए हुए थे। इस दौरान उनकी बाइक को चोरों ने चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है साथ ही बाइक की जांच पड़ताल की जा रही है। जैसे ही बाइक की सूचना मिलती है बताया जाएगा।