Posts

Showing posts with the label दिनदहाड़े लूट करने वाले युवक गिरफ्तार

बिजौली गांव में दिनदहाड़े हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूट,भागते हुए 4 लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अन्य की तलाश जारी..

Image
बक्सर के बिजौली गांव के पास से बैंक से रुपए लेकर घर जा रहे एक व्यक्ति से हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूट का अंजाम दिया गया है। दो बाइक पर पांच की संख्या में लुटेरे आए थे। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे राजपुर थाना की तरफ भगाने लगे, जिसकी सूचना पीड़ित ने तुरंत पुलिस को दी। इसको लेकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर आ गई। इन्हें देख अपराधी बाइक छोड़कर भागने लगे, इनका पीछा कर चार बदमाशों को पकड़ लिया गया। वहीं, एक भागने में सफल रहा। पकड़े गए व्यक्तियों के पास से 50 हजार नगद के साथ एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दो बाइक बरामद किया गया है। हालांकि, अभी पुलिस अनुसंधान का हवाला दे ज्यादा डिटेल बताने से परहेज कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की शाम 4 बजे के आसपास की है। राजपुर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी राजकुमार गुप्ता अपने घरेलू आवश्यक कार्य के लिए सरेंजा स्टेट बैंक से रुपए की निकासी कर अपने गांव लौट रहे थे। पांच की संख्या में आए थे बदमाश इस दौरान जैसे ही वह अपने गांव के नजदीक सुनसान जगह पर पहुंचे। वैसे ही दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में लोग इनको आगे से घ...