बिजौली गांव में दिनदहाड़े हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूट,भागते हुए 4 लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अन्य की तलाश जारी..
बक्सर के बिजौली गांव के पास से बैंक से रुपए लेकर घर जा रहे एक व्यक्ति से हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूट का अंजाम दिया गया है। दो बाइक पर पांच की संख्या में लुटेरे आए थे। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे राजपुर थाना की तरफ भगाने लगे, जिसकी सूचना पीड़ित ने तुरंत पुलिस को दी।
इसको लेकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर आ गई। इन्हें देख अपराधी बाइक छोड़कर भागने लगे, इनका पीछा कर चार बदमाशों को पकड़ लिया गया। वहीं, एक भागने में सफल रहा। पकड़े गए व्यक्तियों के पास से 50 हजार नगद के साथ एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दो बाइक बरामद किया गया है।
हालांकि, अभी पुलिस अनुसंधान का हवाला दे ज्यादा डिटेल बताने से परहेज कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की शाम 4 बजे के आसपास की है। राजपुर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी राजकुमार गुप्ता अपने घरेलू आवश्यक कार्य के लिए सरेंजा स्टेट बैंक से रुपए की निकासी कर अपने गांव लौट रहे थे।
पांच की संख्या में आए थे बदमाश
इस दौरान जैसे ही वह अपने गांव के नजदीक सुनसान जगह पर पहुंचे। वैसे ही दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में लोग इनको आगे से घेर लिया। कट्टे का भय दिखा कर रुपए से भरा बैग लेकर भागने लगे। बदमाश कुछ दूर जाकर रास्ता भटक कर राजपुर जाने वाली पक्की सड़क को पकड़ लिए। इसे देख कर पीड़ित व्यक्ति ने इसकी सूचना तत्काल फोन कर राजपुर थाना को दी।
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार और अन्य पुलिस पदाधिकारी अलर्ट मोड में होकर रोड पर आ गए। तेज गति से बाइक लेकर आ रहे अपराध कर्मियों को पुलिस ने रोककर पूछताछ करना चाहा। इसमें से दो अपराधी बाइक छोड़ भागने लगे। तब-तक पुलिस ने दबोच कर पकड़ लिया।
दो अन्य लोग भागते हुए महा दलित बस्ती की तरफ पहुंचे, जहां ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने उनको पकड़ा। थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दिया। इसकी सूचना पर एसडीपीओ धीरज कुमार भी पहुंचे। जांच पड़ताल कर रहे हैं।
इस बाबत जनकारी देते हुवे राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चार लोगों को पकड़ लिया है। पांच लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। इसमें से एक व्यक्ति अभी फरार है। इनके पास से एक देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, 50 हजार रुपए नगद और दो बाइक बरामद की गई है। अभी पूछताछ जारी है।
Comments
Post a Comment