Posts

Showing posts with the label राइफल के साथ पिता पुत्र गिरफ्तार

धरौली गांव में छापेमारी कर 315 बोर के राइफल के साथ पिता ओर पुत्र गिरफ्तार,भेजे गए जेल

Image
बक्सर : जिले के बगेन गोला थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ पिता पुत्र को किया गिरफ्तार। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद पिता पुत्र को जेल भेज दिया। वहीं आगे कार्रवाई करने में पुलिस जुटी हुई है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार बगेन गोला थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की धरौली गांव के एक घर में अवैध हथियार रखा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए में प्राप्त सूचना वाले स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान धरौली गांव के एक घर से अवैध हथियार के साथ पिता पुत्र को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार पिता पुत्र की पहचान धरौली गांव के विकाश यादव और उनके पिता मोहन यादव के रूप में हुई है। इस बाबत जानकारी देते हुए बगेन गोला थानाध्यक्ष रहमान अतर रब्बानी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि धरौली गांव के एक घर मे अवैध हथियार रखा हुवा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके घर की तलाशी ली। जहां से 315 बोर की राइफल बरामद हुई। साथ ही पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही कानूनी कार्यवाही करते हुवे आज जेल भेज दिया गया।