हीरो मोटर बाइक की नकली पार्टस के बिक्री को लेकर पुलिस ने की छापेमारी,नकली पार्ट्स बेच रहे दुकानदार पर दर्ज एफआईआर, नकली पार्ट्स बरामद

बक्सर : जिले में नकली खाद्य पदार्थ व साैंदर्य प्रसाधन के साथ अब नकली बाइक पार्टस भी धड़ल्ले से बेची जा रही है। जिसे देखते हुवा हीरो मोटर कॉप के अधिकारियों के द्वारा इसकी शिकायत नगर थाने में कई गई थी। पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुवे हीराे माेटर काॅप के अधिकारियाें के साथ नगर थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट राेड स्थित आटाे-पार्टस की दुकान में छापेमारी कि गई। छापेमारी के दौरान दुकान से हीरो मोटर के नकली पार्टस को बरामद किया गया । पुलिस ने सभी नकली पार्टस काे अपने कब्जे में ले लिया। बाइक कंपनी के अधिकारियाें ने मामले काे लेकर दुकान संचालक के ऊपर एफआईआर दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार काे हीराे माेटर काॅप के अधिकारी थाना में पहुंचे। उन्हाेंने मार्केट में नकली माेटर पार्टस की बिक्री की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर मजिस्ट्रेट के उपस्थिति में कलेक्ट्रेट राेड स्थित नंदलाल आटाे पार्टस दुकान में छापेमारी की गई। इस दाैरान दुकान से बाइक का 128 कथित नकली वाइजर बरामद किया गया। पुलिस ने सभी वाइजर काे जब्त कर लिया। कपंनी के अधिकारी लवकुश चंद्र...