Posts

Showing posts with the label सड़क दुर्घटना

बक्सर में सीआरपीएफ जवान की सड़क दुर्घटना मे हुई मौत,बाइक से बाजार जाने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारा टक्कर

Image
 - कल छुट्टी पूरा होने पर जाने वाला था ड्यूटी पर बक्सर जिले में गोलंबर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार सीआरपीएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई।घर से बाइक लेकर निकल था बाजार करने ।घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस माैके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही इस घटना के बाद से ही परिजनो का रो रो कर बुरा हाल ।पुलिस टक्कर मारकर भगाने वाले वाहन की तालाश में जुटी है।जिसपर आगे की करवाई किया जा सके। बताया गया घटना नगर थाना क्षेत्र गोलंबर के पास हुई है। सीआरपीएफ जवान  इटाढ़ी थाना क्षेत्र के अतराैना गांव के स्व. परमहंस सिंह का पुत्र अनिल कुमार सिंह है।  पिछले दिनाें वह छुट्टी पर घर आया था। गाेलम्बर के समीप उसका अपना नया मकान  है जहां पर उनका परिवार रहता है।  शाम में गाेलम्बर से कुछ समान लाने जानें की बात कह घर से निकला था। तभी कुछ देर बाद परिजनो को सूचना मिली की सड़क दुर्घटना में जख्मी हाे गए है। सूचना मिलते ही परिजन गाेलम्बर स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे जहां पर वह मृत पाया गया। परिजनाें ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस काे दिया। सू...

कैमुर में हुए भयंकर सड़क हादसा में कुल 9 मृतकों की हुई पहचान,गायक छोटू पान्डेय सहित गाँव घेयूरिया के चार लोग,जानिए कौन-कौन थे

Image
बक्सर : बीती शाम के तकरीबन साढ़े सात बजे कैमूर जिला के मोहनिया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-02 पर देवकली गाँव के समीप बाइक,स्कॉर्पियो एवं कंटेनर ट्रक के बीच एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें बाइक चालक समेत स्कॉर्पियो सवार कुल 9 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुँच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए थे। वही उंसमे सवार लोगों के शव भी क्षत विक्षत हो चुके थे हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद सभी शवों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद NH-02 पर गाड़ियों का लम्बा जाम लग गया था जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा जल्दी से रेस्क्यू कर के बाद परिचालन पुनः शुरू कराया गया। इस हादसे का शिकार हुए सभी 9 मृतकों की पहचान प्रशासन द्वारा कर ली गई है। इसमें बक्सर के इटाढ़ी प्रखंड के पांच मृतक है जिसमें भोजपुरी गायक छोटू पान्डेय के गाँव घेयूरिया इटाढ़ी के चार लोग शामिल है। वही सभी मृतकों की पहचान इस प्रकार है। (1)सिमरण श्रीवात्सव पिता रामबहादुर श्रीवात्सव निवासी 21/171ख...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...

Image
कैमूर जिला अंतर्गत मोहनिया थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा तेज रफ्तार स्कार्पियो और कंटेनर की जोरदार टक्कर में दो महिला समेत 9 लोगों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतकों की पहचान पहचान करने की प्रयास कर रही है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 2 स्थित देवकली के समीप सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत घटना के बाद एनएच पर लंबा जाम लग गया सूचना पर पहुंची पुलिस एवं एनएचएआई की टीम शव को बाहर निकलवाने और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मोहनिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सासाराम की तरफ से वाराणसी की तरफ जा रहा है स्कॉर्पियो जैसे ही मोहनिया एनएच दो के पास देवकली गांव के समीप पहुंचा जहां एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ चला गया जहां सामने से आ रही कंटेनर में जबरजस्त टकरा गया। जिसमें सवार स्कॉर्पियो सहित बाइक चालक मिलाकर कुल 9 लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना के बाद एनएच 2 पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया जहां सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई ...