अक्षय तृतीया के अवसर पर तनिष्क ने लॉन्च किया 'ग्लैमडेज' कलेक्शन : मेकिंग चार्ज पर 20% तक की छूट...
.jpg)
बक्सर : टाटा समूह के प्रमुख ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने अक्षय तृतीया से पहले अपने ग्राहकों के लिए 'ग्लैमडेज' नाम से एक नया कलेक्शन लॉन्च किया है। आज, बक्सर शहर में स्थित तनिष्क स्टोर (ज्योति चौक) में 'ग्लैमडेज' के लॉन्चिंग की गई और इसमें शहर के साथ-साथ दूरदराज गांव के लोग भी शामिल हुए। तनिष्क के स्टोर मैनेजर ने बताया कि 'ग्लैमडेज' कलेक्शन विशेष तौर पर कंटेंपररी और मॉडर्न डिजाइंस में गोल्ड ज्वेलरी प्रस्तुत करता है। इसमें गोल्ड टेक्चर्स और ज्योमाइट्रिक आकृतियों का कॉम्बिनेशन है जो आधुनिक और स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ वैल्यू फॉर मनी और अल्ट्रा लाइवेट ज्वेलरी को प्रस्तुत करता है। इसके साथ ही, 'ग्लैमडेज' कलेक्शन में एलिगेंट और बेस्ट एवरीडे वेयर के लिए डिजाइनेड आनकनवेंसनल पीसेज, लेजर कटिंग के साथ स्टेटमेंट पीसेज, हाई फैशन के पीसेस, और फ्यूजन टेक्निक के साथ फारवर्ड ज्वेलरी शामिल हैं। इस कलेक्शन में मॉडर्न गोल्ड के साथ एक लाख श्रेणी के प्रोडक्ट हैं, जिनकी कीमत 2 ग्राम से शुरू होती है। इस अवसर पर, तनिष्क ने अपने ग्राहकों को सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्जेस और डा...