अक्षय तृतीया के अवसर पर तनिष्क ने लॉन्च किया 'ग्लैमडेज' कलेक्शन : मेकिंग चार्ज पर 20% तक की छूट...

बक्सर : टाटा समूह के प्रमुख ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने अक्षय तृतीया से पहले अपने ग्राहकों के लिए 'ग्लैमडेज' नाम से एक नया कलेक्शन लॉन्च किया है। आज, बक्सर शहर में स्थित तनिष्क स्टोर (ज्योति चौक) में 'ग्लैमडेज' के लॉन्चिंग की गई और इसमें शहर के साथ-साथ दूरदराज गांव के लोग भी शामिल हुए।

तनिष्क के स्टोर मैनेजर ने बताया कि 'ग्लैमडेज' कलेक्शन विशेष तौर पर कंटेंपररी और मॉडर्न डिजाइंस में गोल्ड ज्वेलरी प्रस्तुत करता है। इसमें गोल्ड टेक्चर्स और ज्योमाइट्रिक आकृतियों का कॉम्बिनेशन है जो आधुनिक और स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ वैल्यू फॉर मनी और अल्ट्रा लाइवेट ज्वेलरी को प्रस्तुत करता है।

इसके साथ ही, 'ग्लैमडेज' कलेक्शन में एलिगेंट और बेस्ट एवरीडे वेयर के लिए डिजाइनेड आनकनवेंसनल पीसेज, लेजर कटिंग के साथ स्टेटमेंट पीसेज, हाई फैशन के पीसेस, और फ्यूजन टेक्निक के साथ फारवर्ड ज्वेलरी शामिल हैं। इस कलेक्शन में मॉडर्न गोल्ड के साथ एक लाख श्रेणी के प्रोडक्ट हैं, जिनकी कीमत 2 ग्राम से शुरू होती है।

इस अवसर पर, तनिष्क ने अपने ग्राहकों को सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्जेस और डायमंड ज्वेलरी की मूल्य पर अक्षय तृतीया के मौके पर 20% तक की छूट दी है। इसके साथ ही, तनिष्क द्वारा गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम का भी लाभ उठाया जा सकता है, जिसमें पुराने सोने को खरीदकर नए सोने पर 100% एक्सचेंज मूल्य दिया जाएगा।

इसी साथ, तनिष्क ने गोल्ड रेट प्रोटेक्शन भी प्रस्तुत किया है, जिससे उपभोक्ता सोने की कीमतों में हो रही वृद्धि से बच सकें। इन ऑफर्स का लाभ सीमित अवधि तक हैं।

इस अवसर पर तनिष्क स्टोर में आने और 'ग्लैमडेज' कलेक्शन को देखने के लिए आप सभी तनिष्क के ग्राहकों का हार्दिक स्वागत है

अक्षय तृतीया के विशेष अवसर पर बक्सर "तनिष्क" में न्यू कलेक्शन के साथ ऑफर की भरमार। तनिष्क का ग्लैमडेज कलेक्शन अपने 10000 से अधिक न्यू डिजाइनो का अद्वितीय संग्रह लाया है, जिसमे अंगूठी(फिंगर रिंग), बाली, झूमका, टॉप्स, लॉकेट, नेकलेस, चोकर, चेन के साथ और भी बहुत सारी वेराइटी शामिल है, जिसकी शुरुआत मात्र 15000 रुपए से है।

कस्टमर की खुशियों और अक्षय तृतीया को और भी सुनहरा करने के लिए तनिष्क ने सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्जेस और डायमंड ज्वेलरी के मूल्य पर 20% तक की छूट दी है।

साथ ही तनिष्क में 'गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम' का भी लाभ उठाया जा सकता है, जिसमें भारत के किसी भी ज्वेलर से खरीदे हुए पुराने सोने पर 100% एक्सचेंज मूल्य दिया जाता है। सोने की कीमतों में भारी वृद्धि हो रही है, अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए तनिष्क ने गोल्ड रेट प्रोटेक्शन प्रस्तुत किया है, जिसमें उपभोक्ता एडवांस में बुक करके, सोने की कीमतों में हो रही वृद्धि से बच सकते हैं। इन ऑफर्स का लाभ सिर्फ सीमित अवधि तक ही उठाया जा सकता है।

ग्राहकों में ग्लैमडेज कलेक्शन को लेकर काफी उत्साह है।




Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...