Posts

Showing posts with the label सेमीफाइनल क्रिकेट मैच सोहनिपट्टी

ब्लैक पैंथर क्रिकेट क्लब सोहनिपट्टी में हुए सेमीफाइनल मैच में जय हिंद क्रिकेट क्लब सोहनिपट्टी की टीम ने रॉकी क्रिकेट क्लब को किया पराजित...

Image
बक्सर जिले सोहनिपट्टी में आयोजित ब्लैक पैंथर क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में ऋषि राय के द्वारा सेमीफाइनल मैच का आयोजन 25 मई 2024 किया गया था। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में आए बक्सर जिले के समाजसेवी सह पूर्व वार्ड पार्षद राजेश यादव एवं दावत रेस्टोरेंट के सयोंजक गोविंद राय के द्वारा फीता काट कर किया गया था। ब्लैक पैंथर क्लब में आज के खेल गए सेमीफाइनल में उतर प्रदेश की चार टीम थी तो वही बिहार के 12 टीम द्वारा मैच खेला गया। जिसमे आठ लीग मैच खेला गया साथ ही 4 क्वाटर 2 सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें बिहार के बक्सर के दो टीम रॉकी क्रिकेट क्लब एवं जय हिंद क्रिकेट क्लब सोहनिपट्टी के द्वारा सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें जय हिंद क्रिकेट क्लब ने जीत का परचम लहराया। बता दे कि रॉकी क्रिकेट क्लब ने 10 ओवर में टोटल 41 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में जय हिंद क्रिकेट क्लब सोहनिपट्टी ने 5 ओवर में ही 42 रन का स्कोर पार कर चैंपियन का खिताब हासिल किया। कमिटेटर विक्की जयसवाल ने खेल को लेकर कहा कि सभी को कोई न कोई खेल खेलना चाहिए। जिस तरीके से बच्चों को करियर के लिए पढ़ाई जरूरी है ठीक उसी प्रकार से ...