सिण्डिकेट के समीप अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर परिषद टीम के साथ हुवा मारपीट,जमकर हुआ हंगामा

बक्सर : शहर में नगर परिषद के द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सिण्डिकेट के समीप अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर परिषद कर्मियों के साथ मारपीट हो गई। मारपीट होते ही सिण्डिकेट पर अफरातफरी मच गई। नगर परिषद के कर्मियों को मौके से हटना पड़ गया। मारपीट के मामले को लेकर नगर परिषद कर्मियों के द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दे कि सोमवार को शहर के सत्यदेवगंज से मेन रोड होते हुए सिंडिकेट नहर तक साथ ही रामरेखा घाट रोड में अतिक्रमण हटाया गया था। नगर परिषद के ईओ अमित कुमार की मौजूदगी में मेन रोड में दुकान के आगे नाले के ऊपर बनाए गये पक्का सीढ़ी को बुलडोजर से तोड़वाया गया। अतिक्रमण हटाने को निकले नगर प्रशासन के अधिकारी व कर्मी सिंडिकेट मृत नहर पर पहुंचे। साथ ही कब्जा हटाने के दौरान नगर परिषद के कर्मी अमित सिंह पर वहां के कुछ लोगों ने हाथ छोड़ दिया। इस पर वह भी भीड़ गये और बात बढ़ते चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वहां उग्र हुए लोगों ने पथराव भी किया है। पथराव में नगर परिषद के मुख्य सफाई निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह को चोट आई है। गुस्साए ...