Posts

Showing posts with the label जन्मदिन

कान्हा के जन्मदिन पर आशीर्वाद देने पहुंचे शहर के समाजसेवी व एक्स आईपीएस आनंद मिश्र..

Image
बक्सर जिले के युवा पत्रकार पंकज पांडेय के पुत्र कान्हा पांडेय का आठवां जन्मदिन बीते दिन शहर के श्याम उत्सव वाटिका में मनाया गया। बता दे कि पुत्र की खुशी के लिए पिता कितने प्रयास करते है यह देखते बन रहा था। बेटे के लिए पंकज पांडेय ने एक्स आईपीएस आनंद मिश्र, समाजसेवी छोटे सिंह,आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार,नगर थानाध्यक्ष संजय सिन्हा,अजय मानसिंहका समेत जिले के सभी पत्रकार बंधु एवं अन्य लोगों को उन्होंने आमंत्रित किया था। जन्मदिन के दिन सबसे पहले दादा सुबेदार पांडेय ने अपने पौत्र का आशीर्वाद दिया और फिर सभी अतिथियों के समक्ष केक काटा गया। पिता पंकज पांडेय एवं माँ हेमा पांडेय ने अपने पुत्र को ढेरों सारा आशीर्वाद दिया। साथी आए हुवे सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्नेह प्रकट करने वालों का आभार जताया।