कान्हा के जन्मदिन पर आशीर्वाद देने पहुंचे शहर के समाजसेवी व एक्स आईपीएस आनंद मिश्र..

बक्सर जिले के युवा पत्रकार पंकज पांडेय के पुत्र कान्हा पांडेय का आठवां जन्मदिन बीते दिन शहर के श्याम उत्सव वाटिका में मनाया गया। बता दे कि पुत्र की खुशी के लिए पिता कितने प्रयास करते है यह देखते बन रहा था। बेटे के लिए पंकज पांडेय ने एक्स आईपीएस आनंद मिश्र, समाजसेवी छोटे सिंह,आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार,नगर थानाध्यक्ष संजय सिन्हा,अजय मानसिंहका समेत जिले के सभी पत्रकार बंधु एवं अन्य लोगों को उन्होंने आमंत्रित किया था। जन्मदिन के दिन सबसे पहले दादा सुबेदार पांडेय ने अपने पौत्र का आशीर्वाद दिया और फिर सभी अतिथियों के समक्ष केक काटा गया। पिता पंकज पांडेय एवं माँ हेमा पांडेय ने अपने पुत्र को ढेरों सारा आशीर्वाद दिया। साथी आए हुवे सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्नेह प्रकट करने वालों का आभार जताया।