जिले में 24 घंटे के अंदर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत,कई लोग जख्मी..
.jpeg)
बक्सर : जिला में पिछले 24 घंटे के अंदर में विभिन्न थाना क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में तीन लोगों की मौत हो गई है। अन्य कई जख्मी भी है। जख्मियों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में कराया जा रहा है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात तिलक राय के हाता ओपी क्षेत्र के अंतर्गत नियाज़ीपुर गांव के समीप बने गढ्ढे में बुलेरो के पलट जाने से शिव नाथ यादव पिता स्व. शान्तनु यादव की मृत्यु हो गई। वहीं अन्य लोगो को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि ठगनी के डेरा गांव निवासी बालेश्वर यादव के पुत्र की बारात दिया ढकाईच गांव गया हुवा था। वापसी के दौरान बुलेरो चालक को झपकी आ गई। जिसके कारण बुलेरो वाहन सड़क किनारे बने गढ्ढे में पलट गई। कोरान सराय थाना क्षेत्र में मठिला गांव में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से गांव के बुधन प्रसाद 55 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी की मौत हो गई। वहीं शनिवार की सुबह...