सिंडिगेट के समीप रिस्तेदार के घर किसी कार्यवस मिलने गए युवक की बाइक चोरी,थाना में जनकारी देने पर थाना का जबाब "ये सुनने को मिला की बाईक हमने चुराई है क्या" ?

बक्सर : शहर में बाईक चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। एक आम आदमी अपनी गाढ़ी कमाई से कई वर्षो तक पैसे जुटा कर अपने परिवार और अपने सहयोग के लिए वाहन खरीदता है और शहर के सक्रिय बाईक चोरों का गैंग उसे चंद मिनटों के ही लेकर नौ दो ग्यारह हो जाते है और बेबस और लाचार वाहन स्वामी थाने पुलिस के चक्कर लगाता रह जाता है। वही पुलिस प्रशासन के द्वारा चालान और आम आदमी से चालान वसूलने के लिए वाहनों की कतार लगाने में चंद समय भी नही लगता है। पुलिस अपने सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिदिन वाहन जांच,बैंक जांच से लेकर वाहन जांच के फोटो अपलोड करती है पर आपकी जानकारी के लिए बता दे ये चीजे सोशल मीडिया तक ही सीमित है हकीकत से इसका कोसो वास्ता नहीं है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है की नगर थाना क्षेत्र में लगातार वाहन जांच और गश्त के बाद भी वाहन चोरी धड़ल्ले से जारी है।पुलिस को सूचना देने पर पुलिस के वायरलेस कही खराब मिलेंगे तो कही के कैमरा। आपको बता दे नगर थाना क्षेत्र के सिंडिगेट के समीप मुनीम चौक निवासी जैनेंद्र पांडेय अपने बाईक PAISSON प्रो जिसका नंबर बीआर 44 ई 2280 था उससे एक रिश्तेदार के पास किसी निजी कार्यव...