Posts

Showing posts with the label महावीरी पूजा

जय बजरंगी के नारों से गूंजता रहा बक्सर शहर, ढोल नगाड़े के साथ निकला महावीरी जुलूस 27 अखाड़े से बजरंगी हुए सामिल युवाओ ने दिखाया करतब...

Image
बक्सर :  जिले में महावीरी झंडा महोत्सव के अवसर पर शहर में मंगलवार को भव्य महावीरी जुलूस निकला गया। जिसका इंतजार हर साल शहर वासियों को रहता है। जुलूस निकालने से पहले 27  अखड़ो पर विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया।साथ ही पूरे बक्सर शहर को भगवा झंडे से पाट दीया गया। जुलूस के दौरान  ढोल नगाड़े की थाप व डीजे की धून पर हजारों की तादाद में शामिल रामभक्त एक से बढ़कर  एक करतब दिखाने का काम कर रहे है। शोभा यात्रा में श्रद्धालु बच्चे, बूढ़े व युवक  जोश व उमंग के साथ थिरकते नजर आए।पूरा बक्सर शहर जय बजरंगी और जय श्री राम के नारों से गूंज रहा हैं। 100 साल हुआ पूरा बक्सर में महावीरी पूजा का इस बार 100 साल पूरा होने वाला है। जिले के विभिन्न गांवों में जुलूस निकालने की परंपरा है। जहां से बजरंगी मूर्तियों व झांकी लेकर ढोल नगाड़े के साथ शहर भ्रमण करते हैं। प्रधान अखाड़ा की ओर से बजरंगबली की झांकी के साथ 13 फीट का लंबा और 6 फीट चौड़ा गदा और बनारस के कलाकारों द्वारा जीवंत बजरंगबली की झांकी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वही श्री छोटे हनुमान जी युवा अखाड़ा के द्वारा श्री राम की मूर्ति के ...