Posts

Showing posts with the label बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल चौधरी ने गांव में किया जनसंपर्क

झूठे वादे और जनता को गुमराह करने वालो को इस बार जनता सबक सिखाएगी : अनिल चौधरी

Image
बक्सर : बक्सर से भाजपा के ऐसे उम्मीदवार हैं जिनको बक्सर के पांच गावों का नाम तक नही पता है। बक्सर लोकसभा के किसी पांच गांव का नाम जिस प्रत्याशी को नही पता है वो बक्सर के सर्वांगीण विकास की बात कर रहे हैं। क्या उनका दावा झूठा नही है? और दूसरे रामगढ़ के विधायक है, विधायक रहते हुए उन्होंने रामगढ़ के विकास के लिए क्या काम किया है यह देखने और समझने की जरूरत है। ये सामंतवादी और मनुवादी व्यवस्था से ग्रस्त लोग हमारे साथ न चलने को तैयार है न हीं साथ निभाने को तैयार हैं। इनके द्वारा विकास की बात करना हमारे साथ बेईमानी है। इसलिए इस बार इन बेईमानों को उखाड़ फेकिए और इस बार हांथी को चुनिए। उक्त बातें बसपा प्रत्याशी अनिल चौधरी ने शुक्रवार को जनसंपर्क के दौरान कही।  उन्होंने कहा की संविधान खतरे में है। संविधान को बचाने के लिए आपको आगे आना पड़ेगा। भाजपा चार सौ पार की बात कर रही है, लेकिन बहुजन समाज पार्टी आर पार की लड़ाई में है। भाजपा झूठ की पुलिंदा वाली पार्टी है। केंद्र की सरकार झूठे वादे कर जनता को गुमराह कर रही है। अनिल चौधरी ने शुक्रवार को इटाढी के विझौरा, कुकुढा, भितिहरा, खखडहीं, मंगोलपुर, ह...