Posts

Showing posts with the label गोलीबारी

बहुआरा गांव में नाली विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट एवं गोलीबारी,एक युवक को लगी तीन गोली..

Image
बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में नाली विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट एवं गोलीबारी की घटना सामने आई है। गोलीबारी मे एक युवक को तीन गोलियां लगी है। युवक को आनन फानन में इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। छापेमारी के दौरान घटनास्थल के समीप एक मकान से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक बहुआरा गांव में  सुगंध यादव व शिवम यादव के बीच नाले का विवाद लंबे समय से चल रहा था। पूर्व में भी नाले को लेकर दोनो पक्षों में विवाद हो चुका है जिसमे एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।  गुरुवार को दोपहर में एक बार फिर दोनो पक्ष नाले को लेकर आपस के भीड़ गए। कहा जा रहा है कि सुगंध यादव के पक्ष के लोगो के द्वारा शिवम यादव पर गोली चला दी।  शिवम यादव को 3 गोली हाथ, कंधा और छाती में लगी है। जख्मी शिवम को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए ...