टाटा की पंच ईवी इलेक्ट्रिक कार अब दौड़ेगी बक्सर की सड़को पर,अनन्या ऑटो एजेंसी द्वारा टाटा पंच ईवी की हुई लॉन्चिंग..
.jpg)
बक्सर : जिले के अहिरौली के समीप स्थित अनन्या ऑटो एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड बक्सर में मंगलवार को टाटा मोटर्स की बहुप्रतीक्षित टाटा पंच ईवी की लॉन्चिंग की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे एसबीआई बैंक के मैनेजर संदीप कुमार के द्वारा दीप प्रचलित कर फिता काटकर टाटा पंच ईवी कार का लॉन्चिंग किया गया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि टाटा पंच की अपने सेगमेंट में एनसीएपी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग है। जबकि गाड़ी बेहद ही कंफर्टेबल है। इस गाड़ी के चारों गेट 90 डिग्री पर खुलते हैं। यह कार बक्सर के लोगों को खूब पंसद आएगा। अब तक बक्सर में पंच ईवी की बुकिंग भी सुरु भी हो गई है। जो भी लोग टाटा मोटर्स की कार पर बिस्वास रखते है वह देर ना कर जल्दी से बुकिंग करा लें। जानकारी देते हुवे सेल्स कोच अनन्या ग्रुप अनुराधा ने बताया आज अहिरौली स्थित अनन्या ऑटो एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड बक्सर में टाटा पांच ईवी अपने बहुत सारे फीचर्स के साथ आज लंच हुवा है। उन्होंने ने बताया कि कंपनी ने Punch.ev को लॉन्च कर दिया है. ये कार सिंगल चार्ज पर 421 किलोमीटर की रेंज देने वाली है. इस कार की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपए ...