टाटा की पंच ईवी इलेक्ट्रिक कार अब दौड़ेगी बक्सर की सड़को पर,अनन्या ऑटो एजेंसी द्वारा टाटा पंच ईवी की हुई लॉन्चिंग..

 

बक्सर : जिले के अहिरौली के समीप स्थित अनन्या ऑटो एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड बक्सर में मंगलवार को टाटा मोटर्स की बहुप्रतीक्षित टाटा पंच ईवी की लॉन्चिंग की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे एसबीआई बैंक के मैनेजर संदीप कुमार के द्वारा दीप प्रचलित कर फिता काटकर टाटा  पंच ईवी कार का लॉन्चिंग किया गया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि टाटा पंच की अपने सेगमेंट में एनसीएपी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग है। जबकि गाड़ी बेहद ही कंफर्टेबल है। इस गाड़ी के चारों गेट 90 डिग्री पर खुलते हैं। यह कार बक्सर के लोगों को खूब पंसद आएगा। अब तक बक्सर में पंच ईवी की बुकिंग भी सुरु भी हो गई है। जो भी लोग टाटा मोटर्स की कार पर बिस्वास रखते है वह देर ना कर जल्दी से बुकिंग करा लें।

जानकारी देते हुवे सेल्स कोच अनन्या ग्रुप अनुराधा ने बताया आज अहिरौली स्थित अनन्या ऑटो एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड बक्सर में टाटा पांच ईवी अपने बहुत सारे फीचर्स के साथ आज लंच हुवा है। उन्होंने ने बताया कि कंपनी ने Punch.ev को लॉन्च कर दिया है. ये कार सिंगल चार्ज पर 421 किलोमीटर की रेंज देने वाली है. इस कार की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपए से शुरू है और टॉप वेरिएंट की कीमत 15 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 

आगे उन्होंने कहा कि टाटा पंच ईवी कार ये कार 2 बैटरी पैक के साथ आएगी। कंपनी इस कार में 25 kwh और 35 kwh का बैटरी पैक दे रही है। ये कार 9.6 सेकंड में 0-100 km की रफ्तार पकड़ लेती है।इलेक्ट्रिक पंच सिंगल चार्ज पर 421 किलोमीटर की रेंज देगी। इसके अलावा ये कार 25 kwh बैटरी के साथ 315 km की रेंज देगी। बता दें कि ये कार 2 बैटरी पैक के साथ आती है। कार में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और स्मार्ट डिजिटल DRLs मिलेंगे, ये डीआरएल गुडबाय और वेलकम सिक्वेंस के साथ आते हैं। इसके अलावा 360 डिग्री व्यू कैमरा मिलता है। कार में मल्टीपल वॉयस असिस्टेंस, लैदरेट वेंटिलेटेड सीट्स, AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर, SOS फंक्शन और डीसी फास्ट चार्जिंग मिलती है। यहां जानें अलग-अलग ट्रिम्स में कंपनी क्या-क्या मुख्य फीचर्स दे रही है।

उन्होंने ने बताया पंच ईवी कार में वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर,10.25 इंच का डिजिटल कॉकपिट,16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स,AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर,ऑटो फोल्ड ORVM,SOS फंक्शन,10.25 इंच का एचडी,इन्फोटेन्मेंट सिस्टम,डुअल टोन बॉडी कलर,क्रूज़ कंट्रोल,फ्रंट फॉग लैम्प,7 इंच का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम,एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले,ज्वेल्ड कंट्रोल नोब,सनरूफ ऑप्शन इन सुविधाओं के साथ पंच ईवी को पूरे भारत मे 17 जनवरी को लंच कर दिया गया आज बक्सर भी इसका लंच होगा गया।

टाटा पंच ईवी कार को बक्सर में बुकिंग करने के लिए एस एम प्रति तेसपाल एवं टी एल आसिफ परवेज से संपर्क किया जा सकता है। टी एल आसिफ परवेज सम्पर्क सूत्र :- 9113725892

मौके पर मौजूद सी एक्स एम अमित कुमार,एच आर सरस्वती,सीए शैलेश पांडेय,हरिशंकर,करन सिंह,पूजा कुमारी,मनीष पांडेय के साथ साथ अन्य बैक एवं फाइनेंशियल स्टॉप मौजूद रहे।











Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...