हर घर स्वास्थ्य मिशन के तहत नेत्र और हृदय रोगियों की हुई जांच,मां शारदा संजीवनी हॉस्पिटल के द्वारा चौसा में लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर..

बक्सर : मां शारदा संजीवनी हॉस्पिटल बक्सर के द्वारा हर घर स्वास्थ मिशन के तहत अभियान के दौरान आज छठी बार मां सरस्वती कोचिंग सेंटर अख़ोरीपुर गोला चौसा में धीरज कुमार के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गय।इस शिवर के उद्घाटन बक्सर जिले के जाने माने डॉक्टर एडी उपाध्याय एवं आई सर्जन श्रुति उपाध्याय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सद गुरु नेत्रालय चित्रकूट हॉस्पिटल से आकर बक्सर के नए बस स्टैंड के पास हनुमान नगर में अपना निजी चिकित्सालय मां शारदा संजीवनी हॉस्पिटल चलाने वाली नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रुति उपाध्याय ने कहा कि यह मेरा छठा कैंप है। इस कैंप में अभी तक सारे स्वास्थय शिविर से ज्यादा लोग यहां नेत्र जांच के प्रति जागरूक दिखे। चिकित्सक ने कहा कि नेत्र संबंधित किसी प्रकार की समस्याएं अगर हो तो आप हमारे निजी मां शारदा संजीवनी हॉस्पिटल नया बस स्टैंड,बक्सर में आकर इस कैंप के पर्चे के द्वारा पूरे 15 दिनों तक नि:शुल्क चिकित्सा और नेत्र की जांच करा सकते हैं। साथ ही स्वस्थ शिविर के माध्यम से लोगों के बीच करीब 350 से भी अधिक नेत्र मरीजों का जांच कर तथा दवा का भी वितरण कि...