हर घर स्वास्थ्य मिशन के तहत नेत्र और हृदय रोगियों की हुई जांच,मां शारदा संजीवनी हॉस्पिटल के द्वारा चौसा में लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर..

बक्सर : मां शारदा संजीवनी हॉस्पिटल बक्सर के द्वारा हर घर स्वास्थ मिशन के तहत अभियान के दौरान आज छठी बार मां सरस्वती कोचिंग सेंटर अख़ोरीपुर गोला चौसा में धीरज कुमार के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गय।इस शिवर के उद्घाटन बक्सर जिले के जाने माने डॉक्टर एडी उपाध्याय एवं आई सर्जन श्रुति उपाध्याय के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सद गुरु नेत्रालय चित्रकूट हॉस्पिटल से आकर बक्सर के नए बस स्टैंड के पास हनुमान नगर में अपना निजी चिकित्सालय मां शारदा संजीवनी हॉस्पिटल चलाने वाली नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रुति उपाध्याय ने कहा कि यह मेरा छठा कैंप है। इस कैंप में अभी तक सारे स्वास्थय शिविर से ज्यादा लोग यहां नेत्र जांच के प्रति जागरूक दिखे। चिकित्सक ने कहा कि नेत्र संबंधित किसी प्रकार की समस्याएं अगर हो तो आप हमारे निजी मां शारदा संजीवनी हॉस्पिटल नया बस स्टैंड,बक्सर में आकर इस कैंप के पर्चे के द्वारा पूरे 15 दिनों तक नि:शुल्क चिकित्सा और नेत्र की जांच करा सकते हैं। साथ ही स्वस्थ शिविर  के माध्यम से लोगों के बीच करीब 350 से भी अधिक नेत्र मरीजों का जांच कर तथा दवा का भी वितरण किया गया।

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए डी उपाध्याय ने कहा कि इस कैंप  के माध्यम से हम लोगों के बीच एक आपसी भाई चारा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना मेरा मुख्य उद्देश्य है। क्योंकि बढ़ते हार्ट और शुगर की समस्या को देखकर लोगो को अपने हार्ट और शुगर को केसे स्वस्थ रखे और इसकी उचित सलाह के साथ-साथ कैंप  में हार्ट की जांच ईसीजी भी बिल्कुल फ्री में हुई। लगभग 50 मरीजों को ईसीजी की जांच की गई जबकि 450 मरीजों की जांच के साथ साथ उचित दवा का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। मां शारदा संजीवनी अस्पताल में जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क सेवा भी दी जाती है।

स्वस्थ शिवर मे कल्याणी हर्बल ग्रुप के राजन कुमार तिवारी,एसके ओझा,चिंताहरण उपाध्याय,अभय दुबे,राकेश रंजन दुबे,ओमप्रकाश मिश्रा एवं नार्शिंग स्टाफ शनि कुमार,सागर कुमार,रवि सिंह,विष्णु मिश्रा,रूबी कुमारी एवं निकू कुमारी की अहम भूमिका रही।



देखें वीडियो : -


Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...