Posts

Showing posts with the label मतदाता जागरूकता को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च

मतदाता जागरूकता को ले एक किलोमीटर तक निकाला गया कैंडल मार्च,199विधानसभा ब्रम्हपुर में संध्या चौपाल लगा डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम..

Image
बक्सर : जिले के ब्रम्हापुर संध्या चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया। जहां 199-ब्रह्मपुर विधानसभा के सुदूर दियरा क्षेत्र में निम्न मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्र संख्या,196, 197, 198, 199, 200 एवं 201-मध्य विद्यालय बड़की नैनीजोर (1 PSL in 6 Booths) गांव में संध्या चुनावी चौपाल एवं कैंडल मार्च के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। कहा  गया की एक जून को घर से अधिक से अधिक संख्या में  निकल मतदान करने का आवाह्न किया गया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से इसमें शामिल हो लोगो को जागरूक करने का काम किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा 01 किलोमीटर तक कैंडल मार्च का नेतृत्व भी किया गया। इस कैंडल मार्च में सैकड़ो लोगों ने भाग लिया। विशेष कर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चूंकि आज से चैती छठ भी शुरू है, इस अवसर पर भी उन्होंने बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के पर्व  में हिस्सा लिया। साथ ही मतदाताओं से हस्ताक्षर भी कराया गया, कि इस बार के लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत अपना मतदान 01 जून 2024 को करने हेतु प्रे...