बक्सर में पकड़ी गई 60 लाख की शराब, यूपी से बिहार में प्रवेश करते हीं पकड़ा गया ट्रक, लकड़ी का बुरादा के बिच छुपाया था शराब, स्केनर मशीन से पकड़ा गया

बक्सर : उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा वीर कुवँर सिंह, चेकपोस्ट पर सघन छापामारी अभियान के तहत एक ट्रक से शराब जप्त किया गया।ट्रक यूपी से जैसे हीं बिहार में प्रवेश किया गंगा नदी पर बने वीर कुंवर सिंह सेतु पर तैनात उत्पाद विभाग के एस आई सतेन्द्र कुमार के द्वारा ट्रक की जाँच की गई तो उसमे लकड़ी का खरी जैसा रखा गया था। जिसके अंदर शराब की पेटिया छुपाई गई थी। सीमा पर मौजूद स्केनर से जाँच में ट्रक में शराब की पुष्टि पाई गई हैं। इस दौरान चालक समेत दो लोगो को गिरफ्तार भी किया गया हैं। बता दे की बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू रहने के फलस्वरूप जिला प्रशासन शराब के अवैद्य कारोबार में संलिप्त कारोबारियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई किया जा रहा हैं।शुक्रवार को भी उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक द्वारा बताया गया की ट्रक में पकड़ी गई शराब 830 कार्टून मात्रा लगभग 70351 लीटर है। जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रूपये आँकी गई है। दो तस्करो को गिरफ्तार कर आगे की करवाई किया जा रहा हैं। वर्ष 2024 में बक्सर जिलें में लगभग 16 हजार लीटर शराब अब तक जप्त की गई है। जिसका लागत मुल्य 1.37 करोड़ रूपये है। इसी तरह विगत वर्ष 20...