ट्रक की टक्कर से पांच ऑटो सवार गंभीर रूप से घायल, डायल 112 ने पहुंचा अस्पताल,घटना के बाद ट्रक भगाने में सफल रहा

बक्सर जिले के खलवा ईनार के पास ऑटो और ट्रक की जोरदार टक्कर में ऑटो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसकी सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस द्वारा सभी को सड़क से उठा बक्सर के डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी के सर में गंभीर चोट लगने से हालत गंभीर बताया जा रहा है। हालंकि डायल 112 के द्वारा सभी के परिजनो को सूचना दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना अहले सुबह की बताई जा रही है। बताया गया की नावानगर से ऑटो में सवार होकर यात्री डुमरांव की तरफ जा रहे थे। ऑटो जैसे ही खलवा ईनार के पास पहुंची वैसे ही एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में ऑटो आ गया। जिसके बाद सभी ऑटो सवार गंभीर रूप से घायल हो सड़क पर गिर छटपटाने लगे। पांच घायल में रामायण शाह 53 वर्ष, जय प्रकाश 26 वर्ष,चंद्रावती देवी 45 वर्ष,रंजीत प्रसाद 50 वर्ष,निक्की कुमारी 30 वर्ष, बताया गया तीन जख्मी एक ही परिवार के है। सभी नावानगर थाना के कातिकनार गांव के है। सभी के परिजनो को सूचित किया गया है। सभी का इलाज जारी है। वही ट्रक घटना के बाद अपना ट्रक लेकर भगाने में सफल रहा। जिसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। वही सुबह मे...