Posts

Showing posts with the label चैती नवरात्रा

बक्सर में एक साथ 364 कन्याओं का पूजन,कालरात्रि नवदुर्गा धाम में नवमी पर अद्भुत नजारा..

Image
बक्सर के इटाढ़ी पुलिस लाइन स्थित महाशक्ति कालरात्रि नवदुर्गा धाम में भव्य कन्या पूजन किया गया। जिसके लिए मंदिर के महंत और सदस्यों द्वारा जिले के दर्जनों गांवों से छोटी छोटी बच्चियों को परिजनों के साथ इकठ्ठा किया गया था। सभी को कतार में बिठा पहले विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इसके बाद लाल चुनरी के साथ कई तरह के पकवान परोस भोजन कराया गया। मन्दिर में 5 से 10 साल के आसपास के उम्र वाली 364 कन्याओं का पूजन और विदाई की गई। विदाई में सभी को एक एक आँवले का पौधा भी दिया गया। भव्य कन्या पूजन को देखने दर्जनो गांवो के लोग उपस्थित हुए थे। भीड़ के कारण मंदिर के पास मेले के जैसा नजारा बन गया था। बक्सर चैती नवरात्र के अंतिम दिन सभी पूजा समितियों और घरों में विधि विधान से पूजन और हवन के बाद कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया गया। वही बक्सर जिले इटाढ़ी के पास महाशक्ति कालरात्रि नवदुर्गा धाम में अद्भुत कन्या पूजन को देखने के लिए दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। वैसे तो 500 से ऊपर कुंवारी कन्याओं ने यहां भोजन किया। लेकिन 364 कन्याओं को जिनकी उम्र 5 से 10 साल के आसपास है उनका पूजन कर भोजन...