जिला स्थापना दिवस दिनांक 17 मार्च 2024 को जिलें में मनाया जाएगा,कार्यक्रम तीन सत्रों में सम्पन्न होगा...

बक्सर : जिला सामान्य शाखा बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार जिला स्थापना दिवस दिनांक 17 मार्च 2024 को जिलें में मनाया जाएगा। जिला स्थापना दिवस का कार्यक्रम तीन सत्रों में सम्पन्न किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत प्रभात फेरी 06:30 बजे पूर्वाहन से निर्धारित किया गया है। माल्यार्पण कार्यक्रम यथा गाँधी प्रतिमा (स्टेशन रोड बक्सर), शहीद स्मारक (स्टेशन रोड बक्सर), डॉ0 भीम राव अम्बेडकर (अम्बेडकर चौक), कॉमरेड ज्योति प्रकाश (ज्योति चौक बक्सर), वीर कुँवर सिंह (मॉडल थाना बक्सर) एवं शहीद भगत सिंह (मुनीम चौक) पर 07:00 बजे पूर्वाहन से निर्धारित किया गया है। मैराथन दौड एवं साईकिल रैली 07:30 बजे पूर्वाहन से 09:00 बजे पूर्वाहन तक किला मैदान से पी0पी0 रोड होते हुए गोलम्बर से बाईपास रोड, ज्योति चौक होते हुए किला मैदान बक्सर में वापस निर्धारित किया गया है। द्वीप प्रज्जवलन एवं केक कटिंग का कार्यक्रम 11:00 बजे पूर्वाहन से समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में निर्धारित किया गया है। पर्चा वितरण का कार्यक्रम 11:00 बजे पूर्वाहन से समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में निर्धारित किया गया है। बैलून गुच्छा का कार्यक्रम ...