नमाज़ पढ़ कर लौट रहे कपड़ा दुकानदार को अपराधियों ने सिर में मारी गोली,किया गया रेफर..

बक्सर नगर थाना क्षेत्र के सरीमपुर में अज्ञात अपराधियों ने नमाज पढ़ कर लौट रहे एक युवक के सिर के बीचों-बीच गोली मार दी गई है। बता दे गोली सिर के आर पार कर गई है। वही इलाज के लिए युवक को गोलम्बर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष कुमार समेत सभी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार बड़की सरीमपुर के खालिद साह का पुत्र मजहर आलम कपड़ा का कारोबार करता है। मंगलवार की शाम को सारीमपुर मदरसे से नमाज पढ़ कर वापस जा रहा था। तभी अचानक एक तेज आवाज हुई। लोगों ने देखा कि एक युवक गिर गया है। ओर उसके सिर में गोली मारी गई। तभी इस बात की सूचना युवक के घरवालों एवं रिश्तेदार को मिली जिनके द्वारा युवक को बक्सर के गोलम्बर स्थित विश्वामित्र हॉस्पिटल लेकर गए। जहा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों की माने तो अंधेरे में अचानक से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँच पुलिस जा...