Posts

Showing posts with the label आरपीएफ में महिला की बचाई जान

चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसला महिला का पैर, ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में गैप में गिरी, आरपीएफ के तत्परता से बची जान ...

Image
बक्सर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के तत्परता से आज एक महिला की जान बच गई।महिला चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी।तभी उसका पैर फिसलने से वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गई। जिससे स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना को देखकर आरपीएफ बक्सर द्वारा तत्काल गाड़ी में एसीपी करवाके गाड़ी को रूकवाया गया और महिला को उस गैप से बाहर निकाला गया। बक्सर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 20802 डाउन से एक 50 वर्षीय महिला अपने पुत्र के साथ बक्सर से वाराणसी जाने के लिए बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। घायल महिला का नाम उपमा सिंह है जो खरौनी कोठी स्टेशन रोड बलिया की रहने वाली है। बताया गया की वह ट्रेन पर चढ़ने ही वाली थी तभी ट्रेन खुलने लगी। चलती गाड़ी में चढ़ने के क्रम में उक्त महिला का पांव ट्रेन के पायदान पर नही पड़ा और वो प्लेटफॉर्म और ट्रेन के मध्य गैप में गिर गई। आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की घटना को देखकर द्वारा तत्काल गाड़ी में एसीपी करवाके गाड़ी को रूकवाया गया और महिला को उस गैप...