चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसला महिला का पैर, ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में गैप में गिरी, आरपीएफ के तत्परता से बची जान ...

बक्सर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के तत्परता से आज एक महिला की जान बच गई।महिला चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी।तभी उसका पैर फिसलने से वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गई। जिससे स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना को देखकर आरपीएफ बक्सर द्वारा तत्काल गाड़ी में एसीपी करवाके गाड़ी को रूकवाया गया और महिला को उस गैप से बाहर निकाला गया। बक्सर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 20802 डाउन से एक 50 वर्षीय महिला अपने पुत्र के साथ बक्सर से वाराणसी जाने के लिए बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। घायल महिला का नाम उपमा सिंह है जो खरौनी कोठी स्टेशन रोड बलिया की रहने वाली है। बताया गया की वह ट्रेन पर चढ़ने ही वाली थी तभी ट्रेन खुलने लगी। चलती गाड़ी में चढ़ने के क्रम में उक्त महिला का पांव ट्रेन के पायदान पर नही पड़ा और वो प्लेटफॉर्म और ट्रेन के मध्य गैप में गिर गई।

आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की घटना को देखकर द्वारा तत्काल गाड़ी में एसीपी करवाके गाड़ी को रूकवाया गया और महिला को उस गैप से बाहर निकाला गया। महिला को कुछ चोटे आई थी जिसे तत्काल इलाज वास्ते सदर हॉस्पिटल बक्सर भिजवाया गया । महिला के पुत्र ने आरपीएफ बक्सर के द्वारा तत्परता से किए कृत्य जिससे उनके मां की जान बच पाई के लिए धन्यवाद दिया गया।





Comments

Popular posts from this blog

36 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने पूछ-ताछ कर भेजा जेल...

अहिरौली मोड़ के समीप एक विवाहिता महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर कि अपनी जीवनलीला समाप्त...

मोहनिया में स्कॉर्पियो कंटेनर के जोरदार टक्कर में भोजपुरी गायक छोटू पांडे समेत बक्सर के आठ लोगों की मौत...